શુક્રવાર, 13 જાન્યુઆરી, 2012

Now I am writing in Hindi


आज से हिंदी में लिखने का प्रारंभ. जय हिंदी. ॐ सरस्वते नमः

वैसे तो मैंने कभी हिंदी में इस तरह से कुछ लिखा नहीं है. हिंदी में पढ़ा बहुत है. हिंदी से गुजराती में अनुवाद का

काम भी किया है. गुजराती साप्ताहिक साधना में काम करता था तब पांचजन्य के बहोत से लेखो का गुजराती में

अनुवाद किया था पर हिंदी में ज्यादा कुछ लिखा नहीं और आज से  हिंदी में लिखना शुरू कर रहा हु. अगर

कुछ भाषाकिय भूल हो तो सुजाव मिलेगा ऐसी अपेक्षा रखता हु.




दिव्याजी का बहोत बहोत धन्यवाद. इन्ही की वजह से मुझे हिंदी में लिखने की प्रेरणा मिली है. और सुरेश

चिपलूनकर का भी आभार जिन्होंने मुझे उनके  एक 'लेख सोनिया गाँधी के बारे में आप कितना जानते हो?' का

गुजराती में अनुवाद करने की अनुमति दी. मेरे सभी हिंदी भाषी मित्रो का तहे दिल से आभार. आप सब मेरा

होसला बढ़ाते रहेना और मय गुजराती अस्मिता को राष्ट्र भाषा में आपके सामने लाता रहूँगा.

जय हिंद

वन्दे मातरम

7 ટિપ્પણીઓ:

  1. विरल जी , आपने हिंदी में लिखना शुरू कर दिया है , यह जानकार बहुत प्रसन्नता हुयी है ! हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है जो समस्त हिन्दुस्तानियों को एक सूत्र में बाँधने का काम करती है ! आपके माध्यम से गुजराती साहित्य का हिंदी रूपांतरण भी पढने को मिल सकेगा! आपकी इस नयी शुरुवात में आपके साथ हूँ !
    आपको ढेरों शुभकामनाएं !

    જવાબ આપોકાઢી નાખો
    જવાબો
    1. हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है जो समस्त हिन्दुस्तानियों को एक सूत्र में बाँधने का काम करती है !
      राष्ट्र भाषा ???

      ZEAL,

      How many languages do you know?

      As per Google transliteration,India's simplest Shirorekhaa and Nuktaa free script is Gujarati.

      Why not write Hindi in Gujarati script or in Roman script?

      Why Hindi preachers are not willing to learn other regional language? They all know English but say no to English !

      In internet age,new generation will be writing Hindi In Roman script.

      You may read these articles.

      http://kiranomics.wordpress.com/2010/03/01/hindi-not-our-national-language-2/#comment-25

      http://toostep.com/debate/hindi-is-not-our-national-language-gujrat-high-court-do-you#p=0*2**sort%3Dlatest

      http://jainismus.hubpages.com/hub/Using-Roman-Alphabets-for-Hindi-Language

      saralhindi.wordpress.com


      http://youtu.be/wrr2CRiq9tQ

      કાઢી નાખો
  2. आप ने बहुत अच्छा किया हिंदी में भी लिखना शुरू करके ,मैं पहले आप के गुजरती ब्लॉग पर गयी पर वहन मुझे कुछ भी समझ नहीं आया :) :) आप आगे भी हिंदी में पोस्ट डाले.......आप को बधाई हिंदी में लिखने के लिए.......

    જવાબ આપોકાઢી નાખો
    જવાબો
    1. Avanti,

      In Internet age,you don't have to learn a complex Shirorekha based Hindi script. Now you can easily write Hindi in your regional state languages and attach a script converter to your web page.

      Read this web page in all Indian languages.See Left Hand Corner(in the middle)

      http://hariraama.blogspot.com/

      કાઢી નાખો